फरार अभियुक्त के घर कुर्की

कोईलवऱ : कोईलवर थाना कांड 43/15 के तहत फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती किया़ मालूम हो कि कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के शराब दुकान व कोईलवर के बियर बार में फायरिंग के मामले में दुकानदार द्वारा कोईलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें चार नामजद आरोपित बनाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 2:20 AM
कोईलवऱ : कोईलवर थाना कांड 43/15 के तहत फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती किया़ मालूम हो कि कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के शराब दुकान व कोईलवर के बियर बार में फायरिंग के मामले में दुकानदार द्वारा कोईलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें चार नामजद आरोपित बनाये गये थे.
22 फरवरी को आरोपितों के छापेमारी के लिए कोईलवर पुलिस बांगमझौंवा गयी थी़ इसी बीच पुलिस के साथ हुई नोंकझोंक के बाद आरोपितों ने गोली चला दी, जिससे छापेमारी के लिए गये जवान पिंटू कुमार चौहान को गोली दाहिने कंधे के पास जा लगी, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया़
तत्कालीन थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित मुन्ना सिंह व मेवालाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था़ बाद में एक और आरोपित जग्गू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिसमें एक आरोपित देवेंद्र सिंह फरार चल रहा था़
कांड संख्या 43/15 के तहत मजिस्ट्रेट कृष्ण प्रसाद के मौजूदगी में कोईलवर थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार व चांदी थाना ने संयुक्त रूप से देवेंद्र सिंह के घर कुर्की जब्ती की़ कुर्की के दौरान दरवाजा, टैंक, चौकी समेत घर में रखें 65 प्रकार की समानों की जब्ती की गयी़
इस दौरान बागमझौंवा में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी़
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कोईलवर थाना में 47/15, 48/15 दो अन्य कांड दर्ज है़ इधर आरोपित के गोली से घायल जवान इलाजरत है, जिसकी गोली अभी तक नहीं निकाली गयी है़ चिकित्सकों की मानें, तो जख्म भरने के बाद ही गोली निकाली जा सकेगी़

Next Article

Exit mobile version