छात्रों की सफलता से क्षेत्र में खुशी

तस्वीर-सफल छात्र सचिन,गौरव,अमित तस्वीर-21,22,23बेगूसराय (नगर). बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में जीडी कॉलेज, बेगूसराय के छात्र सचिन कुमार ने 403 अंक लाकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है. सिउरी मंझौल निवासी अवधेश कुमार ईश्वर के पुत्र सचिन इसके पूर्व जेइइ की परीक्षा भी पास कर चुके हैं. शाम्हो चालीस के शिक्षक फुलेंद्र कुमार के पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:04 PM

तस्वीर-सफल छात्र सचिन,गौरव,अमित तस्वीर-21,22,23बेगूसराय (नगर). बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में जीडी कॉलेज, बेगूसराय के छात्र सचिन कुमार ने 403 अंक लाकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है. सिउरी मंझौल निवासी अवधेश कुमार ईश्वर के पुत्र सचिन इसके पूर्व जेइइ की परीक्षा भी पास कर चुके हैं. शाम्हो चालीस के शिक्षक फुलेंद्र कुमार के पुत्र गौरव कुमार ने भी कॉलेजिएट में 402 अंक ला कर अपने माता-पिता के सिर को ऊंचा किया है. गौरव का कहना है कि एनआइटी पास करने के बाद अब आइआइटी करना है. एमआरजेडी कॉलेज के छात्र अमित कुमार ने 400 अंक ला कर अपने परिवार सहित अपने गांव का नाम रोशन किया. छात्रों की इस सफलता पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि बेगूसराय के मेधा संतानों ने बेगूसराय के शैक्षणिक वातावरण को प्रदेश स्तर पर लाने का काम किया है. आनेवाली भावी पीढ़ी संतानों से भी यही अपेक्षा रखता हूं. उन्होंने जिले के सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को सफलता के लिए बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version