हर मोरचे पर विफल है सरकार
सूबे में जंगलराज के खात्मे के लिए भाजपा गंठबंधन की सरकार को चुनें छौड़ाही : बहुप्रतिक्षित हसनपुर-बरौनी रेल परियोजना पर पहल की जायेगी. इस रेल परियोजना के अमल में आने से जिले के मंझौल व तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्रों में विकास का नया मार्ग प्रशस्त होगा. केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने उक्त बातें […]
सूबे में जंगलराज के खात्मे के लिए भाजपा गंठबंधन की सरकार को चुनें
छौड़ाही : बहुप्रतिक्षित हसनपुर-बरौनी रेल परियोजना पर पहल की जायेगी. इस रेल परियोजना के अमल में आने से जिले के मंझौल व तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्रों में विकास का नया मार्ग प्रशस्त होगा.
केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने उक्त बातें गुरुवार को अपने सम्मान समारोह के दौरान छौड़ाही में कहीं. केंद्रीय राज्य मंत्री सह रालोसपा सुप्रीमो श्री कुशवाहा ने कहा कि सरकार सूबे में विकास के हर मोरचे पर पूरी तरह से फेल है. चारों तरफ अराजकता का माहौल है.
उन्होंने बिहार में जंगलराज का खात्मा कर भाजपा गंठबंधन की सरकार बनाने की अपील की. भाजपा नेता रामकुमार वर्मा के आवास पर आयोजित समारोह में रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, भाजपा के अनिल सिंह, बैजनाथ सिंह, उपेंद्र सिंह, शशि भूषण सिंह, संजू, प्रिया, धीरज कुमार, मनोज कुमार, मनीष भारद्वाज, अनंत कुशवाहा आदि मौजूद थे.
इस मौके पर रामकुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 5100 रुपये का चेक उपेंद्र कुशवाहा को सौंपा. खोदाबंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार, केंद्रीय उपेंद्र कुशवाहा ने खोदाबंदपुर प्रखंड के फफौत गांव में कहा कि राजद-जदयू का महागंठबंधन जनता को ठगनेवाला है. एक बार फिर गंठबंधन के जरिये जनता को ठगने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जनता अब इनके झांसे में आनेवाली नहीं है. पिछले एक वर्ष में केंद्र सरकार ने हर एक क्षेत्र में विकास का परचम लहराया है.
श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार में कल तक एक दूसरे पर कटाक्ष करनेवाले बड़ा भाई व छोटा भाई आज सिर्फ सत्ता सुख के लिए एकजुट हो रहे हैं. समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से हसनपुर सड़क मार्ग से जाने के क्रम में रालोसपा प्रमुख को खोदाबंदपुर प्रखंड में जगह-जगह स्वागत फूल-मालाओं से किया गया. इस मौके पर अध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा, विधानसभा प्रभारी रामध्यान महतो, प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार महतो, अजय कुमार सहित दर्जनों रालोसपा के कार्यकर्ता मौजूद थे. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार, उपेंद्र कुशवाहा का गुरुवार को समस्तीपुर जिले के हसनपुर आगमन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मालीपुर सुंदरवन चौक के समीप भव्य स्वागत किया. कायकर्ता का हुजूम व उत्साह को देख श्री कुशवाहा भी गदगद् दिखे.
चिलचिलाती धूप में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था. ज्ञात हो कि सड़क मार्ग से मंत्री समस्तीपुर जिले के हसनपुर जा रहे थे. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, सुशील सिंघानियां, मुकेश विक्रम समेत कई लोग मौजूद थे.