भाजपा की पंचायतस्तरीय कार्यशाला का समापन
साहेबपुरकमाल. सनहा पश्चिम पंचायत में भाजपा कार्यकर्ता की पंचायतस्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई. अध्यक्षता सुरेंद्र यादव ने की. बैठक में कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुरेंद्र यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी में जुट जाएं. इस अवसर पर 25 मई को मध्य विद्यालय, पंचवीर […]
साहेबपुरकमाल. सनहा पश्चिम पंचायत में भाजपा कार्यकर्ता की पंचायतस्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई. अध्यक्षता सुरेंद्र यादव ने की. बैठक में कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुरेंद्र यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी में जुट जाएं. इस अवसर पर 25 मई को मध्य विद्यालय, पंचवीर में आयोजित होनेवाला मंडलस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन और 14 जून को विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया. मौके पर केडी पासवान, देवन चौरसिया, चंद्रभूषण पोद्दार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.