फसल क्षतिपूर्ति अनुदान के लिए 51 सौ 20 आवेदन स्वीकृत

भगवानपुर. फसल क्षतिपूर्ति अनुदान के लिए भगवानपुर प्रखंड के किसानों के लिए कुल प्राप्त किये गये 5530 आवेदनों में से 5120 आवेदन स्वीकृत हो गये. वहीं कागजी त्रुटि रहने के कारण 413 आवेदन अस्वीकृत हो गये. उक्त जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए किसानों के खाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 5:04 PM

भगवानपुर. फसल क्षतिपूर्ति अनुदान के लिए भगवानपुर प्रखंड के किसानों के लिए कुल प्राप्त किये गये 5530 आवेदनों में से 5120 आवेदन स्वीकृत हो गये. वहीं कागजी त्रुटि रहने के कारण 413 आवेदन अस्वीकृत हो गये. उक्त जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए किसानों के खाते पर राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेजने के लिए बैंक को 2 करोड़ 70 लाख 3 हजार 425 रुपये उपलब्ध करा दिया गया है. अब बैंक द्वारा किसानों के खाते पर अनुदान राशि का स्थानांतरित करना शुरू कर देंगे. यह सारी प्रक्रिया बीडीओ रविरंजन की देख-रेख में की गयी. मौके पर कृषि समन्वयक रामविनय कुमार, निदेश, आलोक, निशांत, कृषि सलाहकार, मुकेश काबुल, नूतन, रणधीर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version