शाखा प्रबंधक को दी गयी भावभीनी विदाई

तस्वीर-सम्मान समारोह में उपस्थित पदाधिकारी तस्वीर-2 शाल ओढ़ा कर किया गया सम्मानितगढ़हारा. बिहार ग्रामीण बैंक, गढ़हारा के शाखा प्रबंधक मो एम इमाम का बरौनी डेयरी स्थित बैंक शाखा में स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता सहायक प्रबंधक गोपाल प्रसाद राय ने की. समारोह को संबोधित करते हुए व्यवसायी अनुज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 5:04 PM

तस्वीर-सम्मान समारोह में उपस्थित पदाधिकारी तस्वीर-2 शाल ओढ़ा कर किया गया सम्मानितगढ़हारा. बिहार ग्रामीण बैंक, गढ़हारा के शाखा प्रबंधक मो एम इमाम का बरौनी डेयरी स्थित बैंक शाखा में स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता सहायक प्रबंधक गोपाल प्रसाद राय ने की. समारोह को संबोधित करते हुए व्यवसायी अनुज कुमार, रेलकर्मी शशिभूषण प्रसाद सिंह, विजय सिंह आदि लोगों ने मो इमाम की उपलब्धियों को सराहा. विदाई समारोह के दौरान उपस्थित उपभोक्ता और स्थानांतरण हुए शाखा प्रबंधक श्री इमाम की आंखें नम हो गयीं. शाखा प्रबंधक मो एम इमाम ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान आपलोगों का बहुत प्यार-मुहब्बत यहां मिला, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस मौके पर सहायक शाखा प्रबंधक गोपाल प्रसाद राय, सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार, रमण झा, रंजीत कुमार सिंह आदि लोगों ने शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया. दर्जनों ग्राहकों ने यादगार पल के रू प में कई उपहार भेंट किये.

Next Article

Exit mobile version