चिकित्सकों ने क्लिनिकल स्टैब्लिसमेंट एक्ट का किया विरोध

तस्वीर-प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते चिकित्सक तस्वीर-24 (आवश्यक)बेगूसराय (नगर). क्लिनिकल स्टैब्लिसमेंट कानून के विरोध में चिकित्सक संघ की पटना में आयोजित रैली में बेगूसराय के अधिकतर चिकित्सक भाग लेंगे. उक्त बातें आइएमए सभा भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते जिला आइएमए अध्यक्ष डॉ विनय कुमार ने कहीं. जिले में चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 8:04 PM

तस्वीर-प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते चिकित्सक तस्वीर-24 (आवश्यक)बेगूसराय (नगर). क्लिनिकल स्टैब्लिसमेंट कानून के विरोध में चिकित्सक संघ की पटना में आयोजित रैली में बेगूसराय के अधिकतर चिकित्सक भाग लेंगे. उक्त बातें आइएमए सभा भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते जिला आइएमए अध्यक्ष डॉ विनय कुमार ने कहीं. जिले में चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने पर सामान्य मरीज की चिकित्सा कार्य बाधित होगी, परंतु इमरजेंसी मरीजों को इलाज जारी रहेगा. डॉ कुमार ने रैली का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र द्वारा प्रख्यापित एवं बिहार सरकार द्वारा अंगीकृत संविधान विरोधी एवं जनविरोधी क्लिनिक कानून का हम घोर विरोध करते हैं. इस कानून के लागू होने से जिले के अधिकतर क्लिनिक बंद हो जायेंगे. मौके पर डॉ रामरेखा ने कहा कि पूरी दुनिया में चिकित्सकों और चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में कोई भी प्राधिकार नौकरशाहों के अधीन नहीं है. बैठक में आइएमए,भासा, दंत चिकित्सक और संविदा चिकित्सक संघ की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित की गयी थी. इस अवसर पर आइएमए बेगूसराय, सचिव डॉ मुकेश कुमार व संविदा चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ विपिन कुमार ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version