ट्रक व बाइक की टक्कर में युवक की मौत

बेगूसराय (नगर) : रिफाइनरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत हरपुर एनएच-31 पर देर रात ट्रक और बाइक की टक्कर में तेलिया पोखर बेगूसराय निवासी ग्रिल व्यवसायी 38 वर्षीय बबलू शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के कारण कुछ देर के लिए एनएच-31 पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 9:38 AM
बेगूसराय (नगर) : रिफाइनरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत हरपुर एनएच-31 पर देर रात ट्रक और बाइक की टक्कर में तेलिया पोखर बेगूसराय निवासी ग्रिल व्यवसायी 38 वर्षीय बबलू शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के कारण कुछ देर के लिए एनएच-31 पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
दुर्घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उक्त युवक पटना से बेगूसराय मोटरसाइकिल से आ रहा था. इसी क्रम में दुर्घटना हो गयी. दुर्घटना की खबर जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली. परिवार में कोहराम मच गया. मृतक युवक अपने मिलनसार स्वभाव और सामाजिक क्रियाकलापों के कारण अपने क्षेत्र में लोकप्रिय था. दुर्घटना की खबर से सैकड़ों लोगों का मर्माहत अवस्था में घर पर आना शुरू हो गया. मृतक की पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री समेत अन्य परिजन की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version