चेचक से कई लोग आक्रांत

मंसूरचक. मौसम बदलने के साथ ही इन दिनों क्षेत्र में चेचक का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. कई लोग चेचक से आक्रांत हो चुके हैं. हवासपुर के कंचन कुमार, आशुतोष भारद्वाज, संतोष, रोशन आदि चेचक के प्रकोप से आक्रांत हैं. कुछ लोग इसे देवी का प्रकोप मान कर दिन-रात पूजा कर रहे हैं, जबकि डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 8:04 PM

मंसूरचक. मौसम बदलने के साथ ही इन दिनों क्षेत्र में चेचक का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. कई लोग चेचक से आक्रांत हो चुके हैं. हवासपुर के कंचन कुमार, आशुतोष भारद्वाज, संतोष, रोशन आदि चेचक के प्रकोप से आक्रांत हैं. कुछ लोग इसे देवी का प्रकोप मान कर दिन-रात पूजा कर रहे हैं, जबकि डॉ एके राय का कहना है कि चेचक एक छुआछूत बीमारी है. जैसे ही पॉक्स निकलना शुरू हो, निकटतम अस्पताल या डॉक्टर के पास जाकर परामर्श लेना चाहिए. जो लोग चेचक को देवी का प्रकोप मानते हैं और उसकी रोकथाम हेतु दवा का सेवन नहीं कर रहे हैं, वैसे लोगों को कभी न कभी विशेष खतरा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version