चेरियाबरियारपुर की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड के परना स्थित खेल मैदान में आयोजित स्व रामस्वरूप शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे र्क्वाटर फाइनल में चेरियाबरियारपुर की टीम वभनगामा को पराजित कर सेमीफाइनल मंे पहुंच गयी. उक्त टूर्नामेंट के संयोजक मो शकील अनवर खां ने बताया कि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वभनगामा की टीम ने […]
नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड के परना स्थित खेल मैदान में आयोजित स्व रामस्वरूप शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे र्क्वाटर फाइनल में चेरियाबरियारपुर की टीम वभनगामा को पराजित कर सेमीफाइनल मंे पहुंच गयी. उक्त टूर्नामेंट के संयोजक मो शकील अनवर खां ने बताया कि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वभनगामा की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 120 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में खेलने उत्तरी चेरियाबरियारपुर की टीम 14.2 गेंदों में मैच को जीत लिया. इस मैच में अंपायर अनिल शर्मा व शाहवाज आलम थे. मौके पर बबलू खां, कमरू खां, राजीव कुमार शर्मा, अमलेश कुमार आदि उपस्थित थे.