सीपीएम कार्यकर्ताओं की बैठक
खोदाबंदपुर . भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसान विरोधी है. इस अध्यादेश के जरिये किसानों से जबरन जमीन छीनने की साजिश केंद्र सरकार द्वारा की गयी है. उक्त बातें सीपीएम के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माकपा नेता सह सीपीएम के अंचल मंत्री मो अब्दुल्लाह ने कहीं. उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश, तूफान, ओले से किसानों की […]
खोदाबंदपुर . भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसान विरोधी है. इस अध्यादेश के जरिये किसानों से जबरन जमीन छीनने की साजिश केंद्र सरकार द्वारा की गयी है. उक्त बातें सीपीएम के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माकपा नेता सह सीपीएम के अंचल मंत्री मो अब्दुल्लाह ने कहीं. उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश, तूफान, ओले से किसानों की फसल बरबाद हो गयी है. इससे किसान मर्माहत हैं. उनकी हिम्मत टूट चुकी है. प्रकृति के मार से किसानों को दो चार होना पड़ रहा है. उक्त अध्यादेश के विरोध में आगामी 25 मई को बेगूसराय समाहर्ता का घेराव एवं प्रदर्शन सीपीएम कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा. सीपीएम कार्यकर्ताओं की बैठक दौलतपुर पंचायत के नवटोलिया में की गयी. अध्यक्षता माकपा नेता नेतराम यादव ने की. मौके पर शिवाकांत सिंह, अब्दुल कुद्दुस, चंद्रशेखर महतो, डॉ राजेंद्र प्रसाद महतो, मो इस्ताक, मो जिबुर रहमान सहित दर्जनों माकपा कार्यकर्ता मौजूद थे.