हथियार का भय दिखा कर लूटा
बलिया. थाना क्षेत्र के जानीपुर चिमनी से आगे शनिवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर पीकप वैन पर सवार मो इम्तियाम से 19 हजार, 800 रुपये, एक घड़ी को लूट लिया. विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया तथा गाड़ी का शीशा भी फोड़ दिया. बताया जाता […]
बलिया. थाना क्षेत्र के जानीपुर चिमनी से आगे शनिवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर पीकप वैन पर सवार मो इम्तियाम से 19 हजार, 800 रुपये, एक घड़ी को लूट लिया. विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया तथा गाड़ी का शीशा भी फोड़ दिया. बताया जाता है कि इम्यिाम शादी के लिए फर्नीचर का सामान खगडि़या से खरीद कर घर जानीपुर लौट रहा था. घटना की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की.