विधायक ने किया सड़कों का शिलान्यास

मंसूरचक . मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत टारा से मकदमपुर तक जिसकी प्राक्कलित राशि तीन लाख है. विजया सीमा से फरपुरा गांव तक प्राक्कलित राशि एक लाख है. बमबम ईश्वर दशरथपुर के घर से राजीव कुमार के घर तक जिसकी प्राक्कलित राशि सात लाख, 48 हजार, पांच सौ रुपये है. इसका शिलान्यास विधायक अवधेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:04 PM

मंसूरचक . मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत टारा से मकदमपुर तक जिसकी प्राक्कलित राशि तीन लाख है. विजया सीमा से फरपुरा गांव तक प्राक्कलित राशि एक लाख है. बमबम ईश्वर दशरथपुर के घर से राजीव कुमार के घर तक जिसकी प्राक्कलित राशि सात लाख, 48 हजार, पांच सौ रुपये है. इसका शिलान्यास विधायक अवधेश कुमार राय ने किया. इस मौके पर भाकपा अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर, सत्यनारायण महतो, पैक्स अध्यक्ष रामसागर ईश्वर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version