बलहपुर की घटना दिल दहलानेवाली

अग्निकांड के पीडि़तों से मिले सांसदतसवीर-सांसद डॉ भोला सिंहतसवीर-17बेगूसराय (नगर). मटिहानी प्रखंड के बलहपुर दो में शनिवार को हुए अग्निकांड से पीडि़त परिवारों से मिलने बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह रविवार को घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना को अत्यंत ही दर्दनाक और दिल दहलानेवाला बताया. सांसद ने कहा कि 35 वर्षों से गंगा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 8:04 PM

अग्निकांड के पीडि़तों से मिले सांसदतसवीर-सांसद डॉ भोला सिंहतसवीर-17बेगूसराय (नगर). मटिहानी प्रखंड के बलहपुर दो में शनिवार को हुए अग्निकांड से पीडि़त परिवारों से मिलने बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह रविवार को घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना को अत्यंत ही दर्दनाक और दिल दहलानेवाला बताया. सांसद ने कहा कि 35 वर्षों से गंगा के कटाव से विस्थापित लगभग दो हजार परिवार गुप्ता-लखमिनियां बांध पर ठहरे हैं. एक-एक झोंपड़ी में पांच-पांच परिवार रह रहा है. बांध के किनारे अंधेरे रात में ये परिवार लाश की तरह सोये रहते हैं. लगभग 40 परिवारों की झोंपडि़यां बलहपुर पंचायत में जल गयीं. जिला प्रशासन राहत बांटने के क्रम में उनके चूल्हे की गिनती कर रहा है. उसे नहीं मालूम कि अलग-अलग चूल्हे बनाने के लिए उन्हें जमीन नसीब नहीं है. सांसद ने अग्निपीडि़तों की स्थिति को देखते हुए कहा कि अग्निदेवता ने जो उन पर आफत की वर्षा की है, वह अत्यंत बेपनाह है. जिस राज्य में लाखों-करोड़ों रुपये चकाचौंध में खर्च हो रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन चूल्हों की खोज कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version