प्रकृति के सामने किसी का नहीं चलता

अग्निपीडि़तों के बीच जिला भाजपा अध्यक्ष ने राहत सामग्री बांटीतसवीर-राहत सामग्री का वितरण करते भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंहतसवीर-8बेगूसराय (नगर). प्राकृतिक आपदा के सामने किसी का वश नहीं चलता है. हम सावधानियां बरत कर उसे बहुत हद तक कम कर सकते हैं. उक्त बातें मटिहानी प्रखंड की बलहपुर पंचायत में अग्निपीडि़तों के बीच राहत सामग्री का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 8:04 PM

अग्निपीडि़तों के बीच जिला भाजपा अध्यक्ष ने राहत सामग्री बांटीतसवीर-राहत सामग्री का वितरण करते भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंहतसवीर-8बेगूसराय (नगर). प्राकृतिक आपदा के सामने किसी का वश नहीं चलता है. हम सावधानियां बरत कर उसे बहुत हद तक कम कर सकते हैं. उक्त बातें मटिहानी प्रखंड की बलहपुर पंचायत में अग्निपीडि़तों के बीच राहत सामग्री का वितरण करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहीं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी स्थिति बिल में सांप जाने के बाद लाठी पीटनेवाली हो गयी है. श्री सिंह ने कहा कि हर थाने में कम-से-कम एक अग्निशमन की गाड़ी होनी चाहिए, जिससे कम-से-कम क्षति हो सके. जिलाध्यक्ष ने बांध पर रहनेवाले विस्थापित परिवारों को अविलंब जमीन देकर इंदिरा आवास उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की. पीडि़त परिवारों के बीच भाजपा अध्यक्ष ने राहत सामग्री का वितरण किया. मौके पर मटिहानी भाजपा मंडल अध्यक्ष सीताराम सिंह, मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश, महामंत्री प्रमोद सिंह, विपिन सिंह, कुंदन कुमार, वीरेंद्र सिंह, कन्हैया कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version