कृषक खेत मजदूर संगठन की बैठक

मंसूरचक. ऑल इंडिया कृषक खेत मजदूर संगठन की बैठक सरायनुरनगर में हुई. अध्यक्षता विजय कुमार राय ने की. बैठक को संबोधित करते हुए रामखेलावन साह ने कहा कि किसानों को अपनी जमीन को बचाना गंभीर समस्या उपन्न हो गया है. अंगरेजों के द्वारा किसानों से जबरदस्ती जमीन छीनने के लिए 1894 में बनाया गया भूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 12:07 AM

मंसूरचक. ऑल इंडिया कृषक खेत मजदूर संगठन की बैठक सरायनुरनगर में हुई. अध्यक्षता विजय कुमार राय ने की. बैठक को संबोधित करते हुए रामखेलावन साह ने कहा कि किसानों को अपनी जमीन को बचाना गंभीर समस्या उपन्न हो गया है. अंगरेजों के द्वारा किसानों से जबरदस्ती जमीन छीनने के लिए 1894 में बनाया गया भूमि अधिग्रहण कानून से भी ज्यादा क्रूर एवं जनविरोधी है.भूमि अधिग्रहण कानून वापस लो.की मांग को लेकर 25 मई 2015 के दिन जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन में अधिक से अधिक किसानों की भाग लेने का आह्वान किया.बैठक में रामसागर सहनी, बैद्यनाथ महतो, उमेश सिंह आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version