संपत्ति के लिए भतीजी को मार डाला
आरोपित चाचा गिरफ्तारतस्वीर-विलाप करते परिजनतस्वीर-18तस्वीर-घटना स्थल पर लोगों की भीड़तस्वीर-19बखरी (नगर). भाई की संपत्ति हड़पने के उद्देश्य से एक चाचा ने अपनी भतीजी की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना थाना क्षेत्र के जैलख सकरपुरा गांव की है.पुलिस ने आरोपित चाचा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में प्रयुक्त खंती को भी घटनास्थल […]
आरोपित चाचा गिरफ्तारतस्वीर-विलाप करते परिजनतस्वीर-18तस्वीर-घटना स्थल पर लोगों की भीड़तस्वीर-19बखरी (नगर). भाई की संपत्ति हड़पने के उद्देश्य से एक चाचा ने अपनी भतीजी की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना थाना क्षेत्र के जैलख सकरपुरा गांव की है.पुलिस ने आरोपित चाचा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में प्रयुक्त खंती को भी घटनास्थल से बरामद कर लिया. मृतका के पिता जीतू यादव ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात वह और उसकी 17 वर्षीया पुत्री भागो कुमारी खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गये. इसके बाद उसका बड़ा भाई प्रभु यादव तथा गांव के ही एक दामाद आंगन में बैठ कर बातचीत कर रहे थे. रात करीब 2:30 बजे उनकी पुत्री के कमरे से घिघियाने की आवाज आयी. जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि प्रभु यादव एक आदमी के साथ कमरे से बाहर भाग रहा था. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपितों ने ही खंती से गला दबा कर मेरी पुत्री की हत्या कर दी. पीडि़त पिता ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व उनकी पत्नी की मौत के बाद उसके एक मात्र पुत्र को पढ़ाने-लिखाने के बहाने मेरा भाई प्रभु यादव अपने साथ ले गया. जो अब तक लापता है. जब उसने भाई से पुत्र को वापस करने की बात कही तो बदले में बास की जमीन उसके नाम करने की बात करता था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. पुलिस ने आरोपित चाचा को गिरफ्तार कर दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.