पैरवीवाले लोगों को मुआवजा देने का लगाया आरोप

बेगूसराय(नगर): सूजा पंचायत के भर्रा गांव में हनुमान मंदिर के प्रांगण में एंटी करप्शन इंडिया के बैनर तले ग्रामीणों की सभा आहूत की गयी. इस सभा की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष विरेंद्र कुमार साहू ने की. सभा में प्रमुख रू प से फसल क्षति के कारण किसानों को मिलने वाले मुआवजे के संदर्भ में बातचीत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 6:26 AM

बेगूसराय(नगर): सूजा पंचायत के भर्रा गांव में हनुमान मंदिर के प्रांगण में एंटी करप्शन इंडिया के बैनर तले ग्रामीणों की सभा आहूत की गयी. इस सभा की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष विरेंद्र कुमार साहू ने की.

सभा में प्रमुख रू प से फसल क्षति के कारण किसानों को मिलने वाले मुआवजे के संदर्भ में बातचीत की गयी. इस मौके पर उपस्थित किसानों ने आरोप लगाया कि जो पैरवीवाले लोग थे. वैसे लोगों को लाभ दिया गया. असहाय किसानों को इससे अलग रखा गया है, जिसके कारण किसानों की समस्या गंभीर बनी हुई है.

इस मौके पर फसल क्षति पूर्ति, अपराध की घटना पर विराम लगाने समेत अन्य जन समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया गया. इस सभा में राज्य सचिव किशोरी प्रसाद सिंह, सुमन कुमार, महेंद्र साहू, दिलीप शर्मा, सुरेश महतो, सागर तांती समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version