परिजनों को मिले तीन-तीन हजार रुपये, बॉक्स
खोदाबंदपुर. तारा गांव में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो बालकों की मौत के बाद उनके परिजनों को पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी ने कबीर अंत्येष्टि मद की राशि से तीन-तीन हजार रुपये दीं. इस मौके पर सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, जदयू के जिला सचिव अवनीश कुमार वर्मा, प्रवींद कुमार उर्फ भोला मौजूद थे. […]
खोदाबंदपुर. तारा गांव में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो बालकों की मौत के बाद उनके परिजनों को पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी ने कबीर अंत्येष्टि मद की राशि से तीन-तीन हजार रुपये दीं. इस मौके पर सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, जदयू के जिला सचिव अवनीश कुमार वर्मा, प्रवींद कुमार उर्फ भोला मौजूद थे. बीडीओ कुमुद रंजन ने पीडि़त परिवार को हरसंभव मदद करने की बात कही.