भूखला हत्याकांड का सुपारी किलर गिरफ्तार

हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता व मृतक समरजीत की प्रेमिका का पति नरेश तांती कर चुका है आत्मसमर्पणतस्वीर-गिरफ्तार हत्या का आरोपित तस्वीर-2चेरियाबरियारपुर .गुप्त सूचना के आधार पर मंझौल बसस्टैंड के समीप से थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने पुलिस बल के साथ 50 हजार के सुपारी कीलर को धर दबोचा. थानाध्यक्ष ने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:04 PM

हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता व मृतक समरजीत की प्रेमिका का पति नरेश तांती कर चुका है आत्मसमर्पणतस्वीर-गिरफ्तार हत्या का आरोपित तस्वीर-2चेरियाबरियारपुर .गुप्त सूचना के आधार पर मंझौल बसस्टैंड के समीप से थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने पुलिस बल के साथ 50 हजार के सुपारी कीलर को धर दबोचा. थानाध्यक्ष ने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर गांव निवासी समरजीत तांती उर्फ भूखला हत्याकांड मामले का सुपारी कीलर पहसारा गांव निवासी दौलत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित ने गला रेत कर हत्या की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार की है. गिरफ्तार आरेापित ने चेरियाबरियारपुर गांव में एक शादी समारोह में साजिश के तहत बुला कर गुआवाड़ी स्थित भगवना कुएं के समीप सहयोगियों के साथ मिल कर उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया था. थानाध्यक्ष ने कहा कि मजे की बात यह है कि इस हत्याकांड मामले का मुख्य साजिशकर्ता एवं मृतक समरजीत की प्रेमिका का पति नरेश तांती पहले ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version