14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रा के दौरान एसएसबी के जवान की मौत

तसवीर- साथी के मौत के बाद गमगीन जवानतसवीर-17बेगूसराय(नगर). ड्यूटी से अवकाश लेकर नार्थ इस्ट ट्रेन से घर जा रहे एसएसएबी के जवान 24 वर्षीय विकास कुमार मीना की मौत ट्रेन में स्वास्थ्य खराब होने के कारण हो गयी. उक्त जवान के साथ यात्रा कर रहे अन्य दो जवानों ने बताया कि वे 33 बीएम अहाड़ा […]

तसवीर- साथी के मौत के बाद गमगीन जवानतसवीर-17बेगूसराय(नगर). ड्यूटी से अवकाश लेकर नार्थ इस्ट ट्रेन से घर जा रहे एसएसएबी के जवान 24 वर्षीय विकास कुमार मीना की मौत ट्रेन में स्वास्थ्य खराब होने के कारण हो गयी. उक्त जवान के साथ यात्रा कर रहे अन्य दो जवानों ने बताया कि वे 33 बीएम अहाड़ा रंगिया असम में ड्यूटी पर तैनात थे. मृतक विकास छुट्टी लेकर अपने घर पोटाली टैह जंबा, रामगढ़ जयपुर जाने के क्रम में रंगिया स्टेशन असम में चढ़े थे. बेगूसराय स्टेशन पर पहुंचने से आधा घंटे पूर्व उक्त जवान की तबियत खराब हो गयी. इसके बाद हमलोगों ने बेगूसराय सदर अस्पताल उसे ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम करा कर एसएसबी के अधिकारी को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें