चिकित्सक व अशोक सिंह हत्याकांड का खुलासा
हत्यारा गिरफ्तारतसवीर-गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारीतसवीर-16बेगूसराय (नगर). बेगूसराय पुलिस ने चिकित्सक गिरधारी एवं हर्रख निवासी अशोक सिंह सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि डॉक्टर गिरधारी लाल एवं अशोक सिंह के हत्यारों को पकड़ने […]
हत्यारा गिरफ्तारतसवीर-गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारीतसवीर-16बेगूसराय (नगर). बेगूसराय पुलिस ने चिकित्सक गिरधारी एवं हर्रख निवासी अशोक सिंह सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि डॉक्टर गिरधारी लाल एवं अशोक सिंह के हत्यारों को पकड़ने के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गयी थी. इसमें पुलिस निरीक्षक सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष मो इसलाम, ओपी अध्यक्ष रंजीत रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक अवध किशोर सिंह, अरुण कुमार सिंह को शामिल किया गया. गठित टीम के द्वारा गहन छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ सुमन उर्फ सुमंता मटिहानी थाने के छितरौर निवासी एवं अमरेश कुमार उर्फ छोटू को एक देसी कट्टा एवं तीन कारतूसों के साथ हनुमानगढ़ी ढाला के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद अभिषेक कुमार उर्फ सुमंता के द्वारा सुरेंद्र सिंह ठेकेदार के जेसीबी के चालक को गोली मारनेवाले सहित डॉक्टर गिरधारी लाल की हत्या तथा अशोक सिंह हर्रख की हत्या की गुत्थी खोलते हुए इसमें अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि अशोक सिंह की हत्या जो एक राज बनी हुई थी, उसका परदाफाश गिरफ्तार अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ सुमंता के द्वारा किया गया है. सुमंता पर नगर थाना कांड संख्या 112/।5, 419/।4, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 378/111, तेघड़ा थाना कांड संख्या 148/15 के तहत मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि इस उत्कृष्ट कार्य हेतु छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.