समाज व राष्ट्र विरोधी है अधिग्रहण बिल

13 सूत्री मांगों को लेकर किसानों व खेत मजदूर संघ ने जिला समाहर्ता के समक्ष किया प्रदर्शनतस्वीर-धरना प्रदर्शन करते किसान व खेत मजदूर संघ तस्वीर-24बेगूसराय(नगर). समाज एवं राष्ट्र विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2015 के खिलाफ एवं 13 सूत्री किसानों एवं खेत मजदूरों के ज्वलंत मांगों को लेकर राज्य के ग्यारह वामपंथी किसान एवं खेत मजदूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 9:04 PM

13 सूत्री मांगों को लेकर किसानों व खेत मजदूर संघ ने जिला समाहर्ता के समक्ष किया प्रदर्शनतस्वीर-धरना प्रदर्शन करते किसान व खेत मजदूर संघ तस्वीर-24बेगूसराय(नगर). समाज एवं राष्ट्र विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2015 के खिलाफ एवं 13 सूत्री किसानों एवं खेत मजदूरों के ज्वलंत मांगों को लेकर राज्य के ग्यारह वामपंथी किसान एवं खेत मजदूर यूनियन द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन के रूप में जिला समाहर्ता बेगूसराय के आगे हजारों-हजार किसानों एवं खेत मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया. धरने का नेतृत्व महासचिव अशोक प्रसाद सिंह, बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष कमली महतो, जिला सचिव राजेंद्र सहनी, पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह,जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह,जिला सचिव विद्यानंद यादव,यूनियन के जिलाध्यक्ष रामविलास सिंह, जिला सचिव राम भज्जन सिंह, अध्यक्ष रामापति यादव,राम बालक सहनी सहित आदि कर रहे थे. जिलाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. हजारों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर बेगूसराय नगर थाना लाया गया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भाकपा के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आज किसानों के सामने-अपने खेत और खेती बचाने की चुनौती है. मोदी सरकार द्वारा लाया गया अध्यादेश जनविरोधी है. इसके खिलाफ संघर्ष तेज किया जायेगा. माले के सचिव दिवाकर कुमार ने साहेबपुरकमाल के विस्थापितों को मुआवजा,पुनर्वास एवं नौकरी की मांग की.

Next Article

Exit mobile version