विकास विद्यालय में दिखा जश्न का माहौल
बेगूसराय(नगर) : सीबीएसइ 12 वीं का रिजल्ट आते ही विकास विद्यालय में जश्न का माहौल देखा गया. परिणाम की जानकारी जैसे ही विद्यालय तक पहुंची कि छात्रों, शिक्षकों व कर्मी सभी खुशी से झूम उठे. विद्यालय के निदेशक राजकुमार सिंह एवं राजकिशोर सिंह, प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी ने सफल होने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य […]
बेगूसराय(नगर) : सीबीएसइ 12 वीं का रिजल्ट आते ही विकास विद्यालय में जश्न का माहौल देखा गया. परिणाम की जानकारी जैसे ही विद्यालय तक पहुंची कि छात्रों, शिक्षकों व कर्मी सभी खुशी से झूम उठे.
विद्यालय के निदेशक राजकुमार सिंह एवं राजकिशोर सिंह, प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी ने सफल होने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए आर्शीवचन दिया. इस विद्यालय के छात्र सौरभ कुमार एवं छात्र प्रिया कुमारी दोनों ने 92.2 प्रतिशत अंक लाकर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावे विद्यालय की छात्र सिमरन मित्तल 90 प्रतिशत, सुशांत कुमार सिंहा 89 प्रतिशत, प्रिंस, अनन्या मधु को 88 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ.
वहीं सिद्धि कुमारी को 87.2 प्रतिशत, कुमार आनंद राज को 85 प्रतिशत, आदित्य कुमार को 84.2 प्रतिशत, आनंद कुमार को 84 प्रतिशत, सोनम कुमारी को 76.2 प्रतिशत, सत्यम 73.4 प्रतिशत, दीप आर्या को 73.2 प्रतिशत तथा मयंक आनंद को 72 प्रतिशत अंक मिला. इस सफलता पर विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समर्पणता और छात्रों की मेधा की बदौलत विद्यालय को आज यह सफलता मिल पायी है.