ऊमस भरी गरमी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गढ़हारा : भीषण गरमी और ऊमस के कारण गढ़हारा-बरौनी समेत जिले भर के लोग बेहाल हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिन में तेज धूप शरीर को झुलसा रही है. रात को भी चल रही गरम हवाओं के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है. इससे जन-जीवन बुरी तर से बाधित हो रहा है. […]
गढ़हारा : भीषण गरमी और ऊमस के कारण गढ़हारा-बरौनी समेत जिले भर के लोग बेहाल हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिन में तेज धूप शरीर को झुलसा रही है. रात को भी चल रही गरम हवाओं के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है. इससे जन-जीवन बुरी तर से बाधित हो रहा है.
पिछले एक सप्ताह से जिला मुख्यालय का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है. सुबह होते ही गरमी का असर शुरू हो जाता है. वह दोपहर होते-होते भीषण गरमी में बदल जाता है. लोग घरों और दफ्तरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जरूरी काम से बाहर निकलनेवाले लोग भी मुंह पर कपड़ा बांध कर निकलने का प्रयास कर रहे हैं.
दूसरी ओर सहायक थाना, गढ़हारा अंतर्गत गढ़हारा, बारो, ठकुरीचक, राजवाड़ा समेत आसपास के क्षेत्रों में जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद निजी विद्यालय खुले हुए हैं. बच्चे भीषण गरमी में भी स्कूल जाने को विवश हैं. सामाजिक कार्यकर्ता गोपीनाथ साह, प्रभाष पाठक, रामबाबू समेत अन्य लोगों ने खुले निजी विद्यालयों को बंद कराने की मांग जिलाधिकारी से की है.