भागवत कथा से पूरा क्षेत्र भक्तिरस में डूबा
भगवानपुर. जिलास्तरीय श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ के छठे दिन वृंदावन के भागवत किंकर कथावाचक योगेश प्रभाकर महाराज ने भगवानपुर प्रखंड के चक्का सहलोरी गांव में भागवत कथा का प्रवचन कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना से सुख-शांति मिलती है. भगवान के साथ अपने माता-पिता की भी सेवा करने […]
भगवानपुर. जिलास्तरीय श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ के छठे दिन वृंदावन के भागवत किंकर कथावाचक योगेश प्रभाकर महाराज ने भगवानपुर प्रखंड के चक्का सहलोरी गांव में भागवत कथा का प्रवचन कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना से सुख-शांति मिलती है. भगवान के साथ अपने माता-पिता की भी सेवा करने करें. उन्होंने गोवर्धन पूजा की महत्ता, कृष्ण भक्ति से जोड़ कर वृंदावन एवं गोकुल की महत्ता पर प्रकाश डाला. श्री कृष्ण के आरती पर भक्त झूम उठे.मौके पर आयोजक पूर्व सांसद रामदेव राय,प्रमुख लालबाबू पासवान, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार, मुखिया रामाशीष सहनी, रामनरेश राय आदि उपस्थित थे.