कांग्रेसियों ने पीएम का पुतला फूंका
तसवीर-पुतला दहन करते कांग्रेस के कार्यकर्ता.तसवीर-20बेगूसराय(नगर). नरेंद्र मोदी सरकार की पहली वर्षगांठ पर तमाम विफलताओं के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में पीएम मोदी का पुतला जला कर विरोध प्रकट किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब से देश में मोदी की सरकार बनी है, तब से लोगों का जीना जहां […]
तसवीर-पुतला दहन करते कांग्रेस के कार्यकर्ता.तसवीर-20बेगूसराय(नगर). नरेंद्र मोदी सरकार की पहली वर्षगांठ पर तमाम विफलताओं के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में पीएम मोदी का पुतला जला कर विरोध प्रकट किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब से देश में मोदी की सरकार बनी है, तब से लोगों का जीना जहां मुहाल हो गया है. किसान लगातार आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की आम-आवाम के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा संघर्ष करते आयी है और इस संघर्ष को आगे भी जारी रखेगी. इस मौके पर भू संपदा प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार में सबसे अधिक तबाह किसान ही हो रहे हैं. कृषि और किसानों की भलाई के लिए इस सरकार के पास कोई योजना नहीं है. मौके पर प्रदेश सचिव अनुपम कुमार अन्नु, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजित कुमार, कुमार रत्नेश, डॉली सिन्हा, रवींद्र सिंह, राजकुमार साह, राजेंद्र महतो, प्रदीप मालाकार समेत अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे.