30 को होगा डेजी देवी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
तसवीर-तैयारी की जानकारी देते मटिहानी के विधायक.तसवीर-16बेगूसराय (नगर). राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांव में बसती है. बापू के सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत गांव के बच्चों व खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा का जौहर […]
तसवीर-तैयारी की जानकारी देते मटिहानी के विधायक.तसवीर-16बेगूसराय (नगर). राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांव में बसती है. बापू के सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत गांव के बच्चों व खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा का जौहर दिखानेे के लिए 30 मई से के एल उच्च विद्यालय मटिहानी के मैदान में स्व डेजी देवी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का आगाज किया जा रहा है. इसमें बेगूसराय और मटिहानी विधान सभा के 64 टीम भाग ले रही हैं. उक्त बातें मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने मंगलवार को क्रिकेट मैच के आयोजनों की जानकारी पत्रकारों को देते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि 64 टीमों को आठ पुलों में बांटा गया है. उक्त मैच नॉक आउट पर आधारित होगा. मैच होने से आधे घंटे पहले टीम को खेल मैदान में पहुंच कर कमेटी को सूचना देना होगा. विधायक ने कहा कि गांवों में खेल को बढ़ावा देने के लिए मटिहानी, महेंद्रपुर व शाम्हो में स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. इस मौके पर बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह, संयोजक रंधीर कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.