ाोदी की नीतियां ध्वस्त हो चुकी हैं
सीटू से संबद्ध विभिन्न संगठनों ने जलाया पीएम मोदी का पुतला तसवीर- पुतला दहन करते बीएसएसआर यूनियन के सदस्यतसवीर-23बेगूसराय(नगर). सीटू के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत कॉरपोरेट घरानों की कठपुतली बन कर जनविरोधी किसान-मजदूर विरोधी नीतियों को लागू करनेवाली भाजपानीत मोदी सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन सीटू […]
सीटू से संबद्ध विभिन्न संगठनों ने जलाया पीएम मोदी का पुतला तसवीर- पुतला दहन करते बीएसएसआर यूनियन के सदस्यतसवीर-23बेगूसराय(नगर). सीटू के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत कॉरपोरेट घरानों की कठपुतली बन कर जनविरोधी किसान-मजदूर विरोधी नीतियों को लागू करनेवाली भाजपानीत मोदी सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन सीटू से सम्बद्ध श्रमजीवी छोटा परिवहन संघ,बिहार राज्य सौर ऊर्जा चालित लौहमुक्त जलापूर्ति योजना कामगार यूनियन, बिहार राज्य भारतीय मोबाइल टावर कामगार यूनियन एवं श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदार संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया. इस मौके पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मार्च निकाल कर जम कर मोदी सरकार की आलोचना की. मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि अच्छे दिन का सपना दिखाने वाली इस मोदी की सरकार में आज किसान-मजदूर आत्महत्या करने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि मोदी की नीतियां ध्वस्त हो चुकी हैं.