दारोगा के कारनामे पर अचंभित हैं क्षेत्र के लोग
बखरी(नगर) : महज बाइक की डिक्की में खरोंच आने पर चालक के जान का दुश्मन बननेवाले दारोगा के कारनामों से स्थानीय लोग अचंभित हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक छोटी सी भूल पर पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास घटता जा रहा है. रक्षक ही जब भक्षक बनने लगे तो आम […]
बखरी(नगर) : महज बाइक की डिक्की में खरोंच आने पर चालक के जान का दुश्मन बननेवाले दारोगा के कारनामों से स्थानीय लोग अचंभित हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक छोटी सी भूल पर पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास घटता जा रहा है.
रक्षक ही जब भक्षक बनने लगे तो आम लोगों का क्या होगा. ट्रकचालक प्रमोद यादव ने बताया कि साइड देने के क्रम में दारोगा बबलू पंडित की डिक्की में हल्की खरोंच लग गयी.
इसी से आक्रोशित होकर दारोगा ने ट्रक के केबिन में घुस कर ट्रकचालक की जम कर पिटाई की. जब वह भागने लगा तो उस पर गोली चला दी. उसने भाग कर किसी प्रकार अपनी जान बचायी.