दारोगा ने चालक को पीटा, फिर चलायी गोली
सेंट्रल बैंक के समीप बखरी थाने में पदस्थापित दारोगा बबलू पंडित ने अपनी वरदी का धौंस दिलाते हुए ट्रक के केबिन में घुस कर पहले चालक की जम कर पिटाई की. बाद में उस पर गोली चला दी, जो केबिन को चीरती हुई सामने की दुकान के शीशे में जा लगी. काउंटर पर बैठा दुकानदार […]
सेंट्रल बैंक के समीप बखरी थाने में पदस्थापित दारोगा बबलू पंडित ने अपनी वरदी का धौंस दिलाते हुए ट्रक के केबिन में घुस कर पहले चालक की जम कर पिटाई की. बाद में उस पर गोली चला दी, जो केबिन को चीरती हुई सामने की दुकान के शीशे में जा लगी. काउंटर पर बैठा दुकानदार बाल-बाल बच गया. आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक सड़क को जाम कर दिया.
बखरी (नगर) : मंगलवार को मुख्य बाजार के सेंट्रल बैंक के समीप बखरी थाने में पदस्थापित दारोगा बबलू पंडित ने पुलिसिया रौब दिखाते हुए एक ट्रकचालक को केबिन में घुस कर पहले जम कर पिटाई की, फिर गोली चला दी. हालांकि, गोलीबारी की इस घटना में चालक खैरा जमुई थाना क्षेत्र के भिसाइन निवासी प्रमोद यादव बाल-बाल बच गया. गोली ट्रक के केबिन से निकलते हुए सामने स्थित टॉप फैशन रेडिमेड दुकान के काउंटर के शीशे पर जा लगी.
घटना के समय दुकानदार रामकुमार महतो काउंटर पर बैठे हुए थे. गोली उनके काउंटर के शीशे को चकनाचूर कर दिया. घटना से आक्रोशित स्थानीय व्यवसायी बांस-बल्ला लगा कर सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी करने लगे. जाम से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों को समझाने-बुझाने पहुंचे बखरी थाने के एसआइ बीके राय तथा सुरेश यादव को भी लोगों ने खदेड़ कर भगा दिया.
जाम कर रहे लोग आरोपित दारोगा पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें मुअत्तल करने की मांग कर करने लगे. करीब दो घंटे के बाद एसडीपीओ विरेंद्र कुमार ने उन्हें काफी समझाया-बुझाया, लेकिन वे नहीं माने. अंत में एसपी मनोज कुमार के द्वारा दारोगा पर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
जाम का नेतृत्व नगर पार्षद सिधेश आर्य, शिव सहनी, भाकपा नेता सूर्यकांत पासवान, जदयू के विष्णुदेव मालाकार, जवाहर राय, अशोक महतो, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नीरज नवीन, अमरनाथ पाठक, अमरेश सिंह, विद्यार्थी परिषद के राजेश राज आदि कर रहे थे. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.