विद्यार्थी परिषद ने सदर अनुमंडलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बेगूसराय(नगर). गरीब छात्र-छात्राओं को केरोसिन, बीपीएल स्कूल का छात्रावास खाली कराने, जिले के मिडिल एवं उत्क्रमित मिडिल स्कूलों में बेंच व डेस्क की खरीद करने समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का शिष्टमंडल सदर अनुमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर संगठन के प्रदेश सह मंत्री अजित चौधरी, उपाध्यक्ष रवि रोशन, नगर […]
बेगूसराय(नगर). गरीब छात्र-छात्राओं को केरोसिन, बीपीएल स्कूल का छात्रावास खाली कराने, जिले के मिडिल एवं उत्क्रमित मिडिल स्कूलों में बेंच व डेस्क की खरीद करने समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का शिष्टमंडल सदर अनुमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर संगठन के प्रदेश सह मंत्री अजित चौधरी, उपाध्यक्ष रवि रोशन, नगर मंत्री अजय कुमार समेत अन्य छात्रों ने बताया कि इन मांगों को लेकर हमारा संगठन लगातार आवाज बुलंद करता रहा है. इसके बाद भी इस दिशा में कार्रवाई नहीं किया जाना प्रशासनिक उपेक्षा को दरसाता है.