बस की चपेट में आने से छात्रा घायल
लाखो. सहायक थाना लाखो के निपनिया टोला शिव मंदिर के समीप एनएच-31 पर बस की चपेट में आने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल नेहा कुमारी ओमर बालिका उच्च विद्यालय, विष्णुपुर के नवम वर्ग की छात्रा व लाखो निवासी टुनटुन सिंह की पुत्री है. गश्ती कर रहे लाखो ओपी अध्यक्ष अमित […]
लाखो. सहायक थाना लाखो के निपनिया टोला शिव मंदिर के समीप एनएच-31 पर बस की चपेट में आने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल नेहा कुमारी ओमर बालिका उच्च विद्यालय, विष्णुपुर के नवम वर्ग की छात्रा व लाखो निवासी टुनटुन सिंह की पुत्री है. गश्ती कर रहे लाखो ओपी अध्यक्ष अमित कुमार ने पीछा करते हुए बस को पकड़ लिया. साथ ही छात्रा का इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.