किसान सलाहकारों ने जलाया सीएम नीतीश का पुतला
तसवीर-13-सीएम नीतीश का पुतला दहन करते किसान सलाहकारकिसान सलाहकारों के प्रति सरकार उदासीनमटिहानी. बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर मटिहानी किसान सलाहकार संघ ने दो सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय सह आत्मा कार्यालय के समक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस मौके पर किसान सलाहकारों ने कहा […]
तसवीर-13-सीएम नीतीश का पुतला दहन करते किसान सलाहकारकिसान सलाहकारों के प्रति सरकार उदासीनमटिहानी. बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर मटिहानी किसान सलाहकार संघ ने दो सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय सह आत्मा कार्यालय के समक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस मौके पर किसान सलाहकारों ने कहा कि हमारी मांगों को सरकार नजरअंदाज कर रही है. मांगों के संबंध में लगातार ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी सरकार का इस तरफ ध्यान नहीं जाना सरकार का किसान सलाहकारों के प्रति उदासीनता को दरसाता है. इस मौके पर संघ के अनुमंडल अध्यक्ष पवन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव विनोद राय ने बताया कि किसान सलाहकारों को सम्मानजनक वेतनमान देने, वीएलडब्ल्यू एवं वीइडब्ल्यू पद पर समायोजन करने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना जारी है. जब तक हमारी मांगों को सरकार पूरा नहीं कर दी जाती है तब तक धरना जारी रहेगा. इस मौके पर सलाहकार सुमित कुमार, सुशील कुमार, प्रशांत कुमार, मंत्रेश्ववर सिंह, नवीन कुमार, शांति कुमारी समेत अन्य किसान सलाहकार उपस्थित थे.