स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा दूसरे दिन भी जारी
तसवीर-परीक्षा देते परीक्षार्थीतसवीर-17बेगूसराय (नगर). स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा दूसरे दिन भी शहर के तहत केंद्रों पर दोनों पालियों में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. शहर के गणेशदत्त महाविद्यालय, बेगूसराय के केंद्र पर रामचरित्र सिंह महाविद्यालय, मंझौल और श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय, बेगूसराय के छात्र-छात्राओं की परीक्षा संपन्न हुई.केंद्राधीक्षक डॉ अनिल शंकर मिश्रा ने बताया कि प्रथम पाली […]
तसवीर-परीक्षा देते परीक्षार्थीतसवीर-17बेगूसराय (नगर). स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा दूसरे दिन भी शहर के तहत केंद्रों पर दोनों पालियों में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. शहर के गणेशदत्त महाविद्यालय, बेगूसराय के केंद्र पर रामचरित्र सिंह महाविद्यालय, मंझौल और श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय, बेगूसराय के छात्र-छात्राओं की परीक्षा संपन्न हुई.केंद्राधीक्षक डॉ अनिल शंकर मिश्रा ने बताया कि प्रथम पाली में गृह विज्ञान, ग्रामीण अर्थशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृत, गणित, रसायन और हिंदी की परीक्षा ली गयी. वहीं द्वितीय पाली में वाणिज्य, उर्दू की परीक्षा संपन्न हुई. जबकि एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय केंद्र पर गणेशदत्त महाविद्यालय के छात्रों की परीक्षा और श्रीकृष्ण महाविद्यालय, बेगूसराय केंद्र पर एसबीएसएस कॉलेज के छात्रों की परीक्षा संपन्न हुई. वहीं एपीएसएम कॉलेज, बरौनी केंद्र पर आरबीएस, तेयाय के परीक्षार्थियों की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा को लेकर इन महाविद्यालयों में चहल-पहल देखी जा रही है.