लैंडलाइन सेवा ठप रहने से उपभोक्ता परेशान
भगवानपुर.प्रखंड स्थित दूरसंचार केंद्र से जुड़े उपभोक्ता लैंडलाइन सेवा ठप रहने एवं कभी-कभी पूर्णत: डायल टोन गायब हो जाने से परेशान हैं. उपभोक्ता डॉ शमीम, विनोद कुमार ने कहा कि लगातार दो माह से टेलीफोन का एसटीडी फेल होना, कभी डायन टोन गायब हो जाना एवं विभाग द्वारा सुधि नहीं लेना दुर्भाग्यपूर्ण है. उपभोक्ताओं ने […]
भगवानपुर.प्रखंड स्थित दूरसंचार केंद्र से जुड़े उपभोक्ता लैंडलाइन सेवा ठप रहने एवं कभी-कभी पूर्णत: डायल टोन गायब हो जाने से परेशान हैं. उपभोक्ता डॉ शमीम, विनोद कुमार ने कहा कि लगातार दो माह से टेलीफोन का एसटीडी फेल होना, कभी डायन टोन गायब हो जाना एवं विभाग द्वारा सुधि नहीं लेना दुर्भाग्यपूर्ण है. उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारी से इस समस्या का निदान शीघ्र करने की मांग की, अन्यथा उपभोक्ता लैंडलाइन कनेक्शन कटवाने को मजबूर हो जायेंगे.