महाप्रसाद लेकर ही लौटें : बापू
बेगूसराय. मिथिला धाम, बछवाड़ा, भरौल में आयोजित रामकथा के दौरान प्रत्येक दिन भक्तों की भीड़ बढ़ रही है. इस भीड़ से बापू काफी प्रसन्न दिख रहे हैं. अपनी कथा के दौरान बापू इस बात का उल्लेख भी कर चुके हैं कि रामकथा पुष्पक विमान के जैसा है. जिस प्रकार से भक्तों की संख्या में इजाफा […]
बेगूसराय. मिथिला धाम, बछवाड़ा, भरौल में आयोजित रामकथा के दौरान प्रत्येक दिन भक्तों की भीड़ बढ़ रही है. इस भीड़ से बापू काफी प्रसन्न दिख रहे हैं. अपनी कथा के दौरान बापू इस बात का उल्लेख भी कर चुके हैं कि रामकथा पुष्पक विमान के जैसा है. जिस प्रकार से भक्तों की संख्या में इजाफा होता है, उसी प्रकार से पंडाल में बैठने की क्षमता बढ़ती जाती है. मोरारी बापू अपने चार घंटे की प्रतिदिन रामकथा के दौरान अपने भक्तों का पूरा ख्याल रखते हैं. बापू कथा समाप्ति के बाद उपस्थित सभी भक्तों से अपील करते हैं कि कथा समाप्ति के बाद घर जाने या महाप्रसाद लेने में किसी प्रकार की हड़बड़ी न करें. बापू अपने भक्तों को कहते है कि यहां से निकलने के बाद पूरी सावधानी से रास्ते में भी चलें. खास कर मोरारी बापू अपनी कथा के अंत में सादर पूर्वक अपील करते हैं कि कोई भी भक्त यहां से कथा श्रवण करने के बाद बिना महाप्रसाद के यहां से नहीं लौटे. इसी का नतीजा है कि प्रत्येक दिन महाप्रसाद के लिए पंडाल में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है.
