दो दिनों के बाद भी अग्निपीडि़तों को नहीं मिली सहायता
तस्वीर-खुले आसमान में जीवन व्यतीत करने को विवश हैं पीडि़त परिजन तस्वीर-10गढ़हारा . कार्बन फैक्टरी के सामने एनएच से सटे बीते दिनों दर्जनों मजदूर परिवार के घर बिजली की चिनगारी से फूस के घर जल कर राख हो गये. इस घटना में दर्जनों परिजन बेघर हो गये थे. दो दिन बीतने के बावजूद पीडि़त परिजन […]
तस्वीर-खुले आसमान में जीवन व्यतीत करने को विवश हैं पीडि़त परिजन तस्वीर-10गढ़हारा . कार्बन फैक्टरी के सामने एनएच से सटे बीते दिनों दर्जनों मजदूर परिवार के घर बिजली की चिनगारी से फूस के घर जल कर राख हो गये. इस घटना में दर्जनों परिजन बेघर हो गये थे. दो दिन बीतने के बावजूद पीडि़त परिजन खुले आसमान में जीवन व्यतीत करने को विवश हैं. पीडि़त परिजनों ने बताया कि उक्त घटना के बाद किसी भी वरीय पदाधिकारी द्वारा ठोस आश्वासन नहीं दिया है. इससे पीडि़तों में मायूसी है. एक तरफ सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब परिवार को बसाने को लेकर पहल करने की बात कह जाती है, वहीं दूसरी ओर सहायक थाना, गढ़हारा अंतर्गत अग्निकांड के पीडि़त परिजन भीषण गरमी में भी खुले आसमान में रहने को विवश हैं.