तेघड़ा(नगर). अब तेघड़ा अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इसकी स्थापना के लिए प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है. गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेगूसराय के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय पहुंची एक टीम ने तेघड़ा अनुमंडल न्यायालय पहुंच कर चयनित भवन का निरीक्षण किया एवं इजलास के निर्माण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. टीम के सदस्यों द्वारा बताया गया कि जून माह के अंतिम सप्ताह तक तेघड़ा में भी व्यवहार न्यायालय की स्थापना का कार्य पूर्ण हो जायेगा.टीम के सदस्यों में प्रभारी प्रशासन व्यवहार न्यायालय बेगूसराय मो जफर हुसैन,नाजिर कृष्णानंद मिश्रा, जेई मृत्युंजय कुमार एवं जयप्रकाश सिंह, मो शमशाद शामिल थे. मौके पर अधिवक्ता प्रमोद सिंह, रामप्रवेश सिंह,शशि भूषण भारद्वाज,अशोक कुमार सिंह, अरूण कुमार यादव,सुबोध कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
तेघड़ा में व्यवहार न्यायालय स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू
तेघड़ा(नगर). अब तेघड़ा अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इसकी स्थापना के लिए प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है. गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेगूसराय के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय पहुंची एक टीम ने तेघड़ा अनुमंडल न्यायालय पहुंच कर चयनित भवन का निरीक्षण किया एवं इजलास के निर्माण […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है