सन फ्लावर के बच्चों ने बढ़ाया स्कूल का मान
तसवीर- सफल होने वालेबच्चों के साथ विद्यालय के निदेशक व अन्य शिक्षकतसवीर-12(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में शहर के कपसिया स्थित सन फ्लावर स्कूल के बच्चों ने सीबीएसइ 10 की परीक्षा में अपनी मेधा के बल पर विद्यालय का मान बढ़ाया है. इस विद्यालय के 81 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 30 […]
तसवीर- सफल होने वालेबच्चों के साथ विद्यालय के निदेशक व अन्य शिक्षकतसवीर-12(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में शहर के कपसिया स्थित सन फ्लावर स्कूल के बच्चों ने सीबीएसइ 10 की परीक्षा में अपनी मेधा के बल पर विद्यालय का मान बढ़ाया है. इस विद्यालय के 81 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 30 परीक्षार्थियों ने 10 सीजीपीए में अपनी जगह बनायी. परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालय में बच्चों ने जम कर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या उमा सिंह एवं निदेशक परमानंद सिंह ने सफल होनेवाले बच्चों को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. विद्यालय के निदेशक परमानंद सिंह ने कहा कि इस स्कूल के बच्चों ने पहले 12 वीं इसके बाद 10 वीं की परीक्षा में जिस तरह से अपना परचम लहराया है. वह विद्यालय के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत है. श्री सिंह ने कहा कि दोनों परीक्षा में सफल होनेवाले बच्चों का विद्यालय में सम्मान किया जायेगा.
