श्रद्धालुओं से पटा सिमरिया घाट

गंगा दशहरे के मौके पर स्नान करने उमड़ी लोगों की भीड़ बीहट : गंगा दशहरा के मौके पर सिमरिया घाट में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही हजारों लोगों ने गंगा में डुबकी लगायी. यह क्रम दिन भर चलता रहा. श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पूजा-अर्चना की. इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:17 AM

गंगा दशहरे के मौके पर स्नान करने उमड़ी लोगों की भीड़

बीहट : गंगा दशहरा के मौके पर सिमरिया घाट में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही हजारों लोगों ने गंगा में डुबकी लगायी. यह क्रम दिन भर चलता रहा.

श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर बेगूसराय के अलावा दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी सहित अन्य जिले की बड़ी संख्या में लोगों ने सिमरिया घाट में स्नान किया. बड़ी संख्या में श्रद्घालु कालीधाम पहुंच कर स्वामी चिदात्मन महाराज से आशीर्वाद लिया. गंगा दशहरा के दिन शुभ मुहूर्त को लेकर सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली. मुंडन स्थल पर बैंड-बाजार व डीजे की धूम पूरे दिन मची रही.

घाट स्थित होटल के दुकानदारों ने सभी खाने-पीनेवाली सामग्री को महंगी दर पर बेच कर जम कर मुनाफा कमाया. ढालनुमा फिसलन के कारण श्रद्धालुओं को स्नान करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पुल के पश्चिम घाट की स्थित देख कर श्रद्धालु सिहर उठे. मिट्टी कटने व धंसने के कारण राम घाट में श्रद्धालुओं को स्नान करने में काफी परेशानी हुई. वाहनों के गुजरने से उड़ती धूल से श्रद्धालु काफी परेशान दिखे. वाहनचालकों की मनमानी से घाट पर अव्यवस्था दिखी.

गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने के कारण सदर एसडीओ के नेतृत्व में बरौनी के बीडीओ-सीओ सहित अन्य अधिकारियों द्वारा सिमरिया घाट के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया. शांति व्यवस्था हेतु अधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version