झूम उठे संत पॉल सीनियर विद्यालय के सफल बच्चे

सीबीएसइ की 10 वीं का रिजल्ट प्रकाशित, बंटीं मिठाइयां बेगूसराय(नगर) : गुरुवार को सीबीएसइ की 10 वीं का रिजल्ट प्रकाशित हो गया. इस रिजल्ट की जानकारी के लिए सुबह से ही बच्चे अति उत्साहित थे, लेकिन संचार व्यवस्था की गड़बड़ी के चलते कई स्कूलों को रिजल्ट तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:19 AM
सीबीएसइ की 10 वीं का रिजल्ट प्रकाशित, बंटीं मिठाइयां
बेगूसराय(नगर) : गुरुवार को सीबीएसइ की 10 वीं का रिजल्ट प्रकाशित हो गया. इस रिजल्ट की जानकारी के लिए सुबह से ही बच्चे अति उत्साहित थे, लेकिन संचार व्यवस्था की गड़बड़ी के चलते कई स्कूलों को रिजल्ट तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसी बीच जैसे ही संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहरदरपुर के बच्चों ने परीक्षा परिणाम को देखा, वे खुशी से झूम उठे.
इस स्कूल के 40 छात्रों ने 10 सीजीपीए में सफलता पायी. शेष 148 परीक्षार्थियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. जैसे ही परीक्षा का परिणाम सामने आया कि बच्चे खुशी से झूम उठे. इस मौके पर स्कूल के निदेशक अमिताभ कुमार मुन्ना, प्राचार्य महेश्वर प्रसाद गोयल, विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार सिंह ने सफल होने वाले बच्चों को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया.
इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि शिक्षकों की कठिन मेहनत व बच्चों ने अपनी मेधा के बल पर स्कूल के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने सफल होनेवाले बच्चों से प्रेरणा लेने की अपील विद्यालय के अन्य बच्चों से की.

Next Article

Exit mobile version