नीमाचांदपुरा : सदर प्रखंड क्षेत्र की चिलमिल पंचायत में फसल क्षतिपूर्ति वितरण में धांधली बरतने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में स्थानीय मुखिया शंकर शर्मा, पंसस मो जहांगीर, सरपंच मो आजाद, किसान मो जुबेर सहित दर्जनों किसानों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की है. उक्त लोगों ने बताया कि कृषि सलाहकार ने जातिवाद किया है.
किसानों ने बताया कि राशि वितरण में भेदभाव किया गया है. इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. मामले में बीडीओ रविशंकर कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि प्रखंड स्तर पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है. कृषि सलाहकार की जांच प्रतिवेदन पर ही राशि का भुगतान किया गया है.