नीमाचांदपुरा. विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण सदर प्रखंड की अझौर पंचायत स्थित वार्ड संख्या तीन में लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर पिछले कई महीनों से जला पड़ा है. इससे बड़ी आबादी लालटेन युग में जीने को विवश हो रहे हैं. वहीं चिलचिलाती धूप व ऊमस भरी गरमी में लोगों के घर में लगे पंखे भी शोभा की वस्तु बनी हुई है. युवा कांग्रेस के बेगूसराय विधानसभा अध्यक्ष गौतम कुमार, जितेंद्र कुमार, एनएसयूआइ के महासचिव मो जसीम आदि ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गयी है. इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है. इस बाबत पूछने पर विभाग के कार्यपालक अभियंता राघवेंद्र कुमार झा ने बताया कि हमारे पास कोई लिखित शिकायत अब तक नहीं मिली है. वैसे अपने स्तर से पहल अवश्य करेंगे.
अझौर में महीनों से जला है ट्रांसफॉर्मर
नीमाचांदपुरा. विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण सदर प्रखंड की अझौर पंचायत स्थित वार्ड संख्या तीन में लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर पिछले कई महीनों से जला पड़ा है. इससे बड़ी आबादी लालटेन युग में जीने को विवश हो रहे हैं. वहीं चिलचिलाती धूप व ऊमस भरी गरमी में लोगों के घर में लगे पंखे भी शोभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement