ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से समाज का होगा विकास : डॉ भोला
तस्वीर-3-शिलान्यास करते सांसद भगवानपुर. ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से समाज का विकास होगा. पासोपुर गांव जिले में प्रतिभाशाली है. इसको बनाये रखने में ग्रामीणों को सजग रहना होगा. उक्त बातें क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड स्थित पासोपुर गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र, पासोपुर के प्रांगण में सांसद मद से 10 लाख 94 हजार 461 रुपये की लागत […]
तस्वीर-3-शिलान्यास करते सांसद भगवानपुर. ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से समाज का विकास होगा. पासोपुर गांव जिले में प्रतिभाशाली है. इसको बनाये रखने में ग्रामीणों को सजग रहना होगा. उक्त बातें क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड स्थित पासोपुर गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र, पासोपुर के प्रांगण में सांसद मद से 10 लाख 94 हजार 461 रुपये की लागत से बननेवाले शौचालय, चहारदीवारी, शौचालय, पीने का पानी एवं गेट निर्माण का शिलान्यास करते हुए स्थानीय सांसद भोला सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि उपस्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत समस्या दूर होने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी. सांसद ने उपस्वास्थ्य की बगल में मध्य विद्यालय, पासोपुर में विद्यालय के संपर्क पथ में पीसीसी ढलाई सांसद मद से कराने का आश्वासन दिया. मौके पर अमरेंद्र कुमार अमर, राधेश्याम राय, अशोक राय, रामजीवन राय, गोपाल, प्रीतम, कनीय अभियंता प्रियांशु राज, कार्यपालक अभियंता रमता प्रसाद आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजनंदन राय ने की.