सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में संत जोसेफ स्कूल के बच्चों ने लहराया सफलता का परचम

तसवीर-स्कूल का फोल्डर बना हुआ है. बेगूसराय (नगर). संत जोसेफ पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया. संत जोसेफ के 214 बच्चों में 43 बच्चों ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर निदेशक अभिषेक कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:04 PM

तसवीर-स्कूल का फोल्डर बना हुआ है. बेगूसराय (नगर). संत जोसेफ पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया. संत जोसेफ के 214 बच्चों में 43 बच्चों ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों, अभिभावकों एवं मेधा संतानों की कठिन मेहनत से यह सफलता मिल पायी है. उन्होंने कहा कि यह सफलता महज जिला ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर बेहतरीन रहा है. विद्यालय की छात्रा मनीषा, मुकेश कुमार, कैप्टन नचिकेता, किशन, श्रेया, संजय, प्रेम, नीतीश, पिंकू, रोहित राज, आदित्य कुमार आर्य,श्वेता, रौशन सहित अन्य बच्चों ने 10 सीजीपीए में सफलता हासिल कर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है. इस सफलता पर प्राचार्य एबी झा, प्रबंधक कुमार पल्लव, शिक्षिका शर्मिला गौतम, संजय कुमार सिन्हा, विकेश, गौरी मिश्रा समेत अन्य शिक्षकों ने भी बच्चों को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Next Article

Exit mobile version