22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से निकलना लोगों का हुआ दूभर

आसमान उगल रही आग, गरमी से सूख रहे लोगों के हलक भीषण गरमी से जल स्तर घटा सुबह से शाम तक सड़कों पर छायी रहती है वीरानगी बेगूसराय (नगर) : चिलचिलाती धूप से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बाजारों में सुबह से शाम तक सन्नाटा छाया रहता है. चिलचिलाती धूप के कारण जहां लोग परेशान […]

आसमान उगल रही आग, गरमी से सूख रहे लोगों के हलक
भीषण गरमी से जल स्तर घटा
सुबह से शाम तक सड़कों पर छायी रहती है वीरानगी
बेगूसराय (नगर) : चिलचिलाती धूप से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बाजारों में सुबह से शाम तक सन्नाटा छाया रहता है. चिलचिलाती धूप के कारण जहां लोग परेशान है. वहीं पेड़-पौधे, पशु-पक्षी भी इस भीषण तपती गरमी से हलकान है. गरमी की वजह से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल का गंभीर संकट गहराता चला जा रहा है. पानी का स्तर भी काफी नीचे चला गया है.
वहीं बेगूसराय के विभिन्न महाविद्यालय परिसर में भी सन्नाटा और वीरानगी देखी जा रही है. इस भीषण गरमी का असर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक देखा जा रहा है. आंशिक रूप से इन स्टेशनों पर दिन में यात्र के लिए आवाजाही देखी जा रही है. इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र, खोदाबंदपुर के मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि तापमान अभी ओर चढ़ेगा. यह गरमी 15 जून तक अभी संभावित है.
क्या कहते हैं चिकित्सक
भीषण गरमी से कई तरह की बीमारियों की आशंका है. इसमें उलटी, दस्त, डायरिया, मांसपेशियों में दर्द, चमकी आना, बेहोश होना. तेज बुखार के साथ सिर में दर्ज हो सकता है. उक्त जानकारी जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रतन प्रसाद ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें