पटरी पर कब दौड़ेंगी रेल बजट की घोषित ट्रेनें
अब तक नहीं शुरू हुआ कामख्या-कटरा व कामख्या-भगत कोठी के लिए ट्रेनेंबेगूसराय(नगर).रेल बजट 13 की घोषित ट्रेन कामाख्या-भगत कोठी एवं रेल बजट 14 की घोषित ट्रेन कामख्या-कटरा नयी एक्सप्रेस ट्रेन आज तक पटरी पर नहीं दौड़ी हैं. खास बात यह है कि दोनों ट्रेनों न केवल बेगूसराय व बरौनी होकर गुजरेंगी, वरन बेगूसराय स्टेशन पर […]
अब तक नहीं शुरू हुआ कामख्या-कटरा व कामख्या-भगत कोठी के लिए ट्रेनेंबेगूसराय(नगर).रेल बजट 13 की घोषित ट्रेन कामाख्या-भगत कोठी एवं रेल बजट 14 की घोषित ट्रेन कामख्या-कटरा नयी एक्सप्रेस ट्रेन आज तक पटरी पर नहीं दौड़ी हैं. खास बात यह है कि दोनों ट्रेनों न केवल बेगूसराय व बरौनी होकर गुजरेंगी, वरन बेगूसराय स्टेशन पर रुकेंगी भी. कामख्या-कटरा एक्सप्रेस बेगूसराय को सीधे वैष्णव देवी से जोड़ेगी. इसका ठहराव रेलवे समय सारिणी में पूर्व से अंकित है. परंतु, कामख्या-भगत कोठी का ठहराव बेगूसराय स्टेशन पर कराने का आदेश सांसद डॉ भोला सिंह के विशेष प्रयास से रेल राज्य मंत्री डॉ मनोज सिन्हा जारी कर चुके हैं. इसके बाद भी आज तक उक्त दोनों ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ नहीं होने से लोगों में निराशा है. उक्त दोनों ट्रेनें बेगूसराय के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. 15655/56 कामाख्या-कटरा सीधे बेगूसराय को भारत के दो महाशक्ति पीठ उत्तर में वैष्णव देवी कटरा तो उत्तर-पूर्व में कामरू प (कामाख्या) को सीधे जोड़ेगी. इससे हजारों श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. दूसरी ओर 15623/24 कामाख्या-भगत कोठी बेगूसराय को सीधे पटना, वाराणसी, दिल्ली, जोधपुर को जोड़ेगी. जोधपुर के लिए सीधे बेगूसराय से एक भी ट्रेन नहीं है. स्थानीय समाजसेवी राजकुमार मसकरा, दिलीप सिन्हा, विष्णु मसकरा, विष्णुदेव सिंह ने उक्त दोनों ट्रेनों के परिचालन की गुहार रेल मंत्री से लगायी है.