महाप्रसाद के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
बेगूसराय . मिथिला धाम, बछवाड़ा, भरौल में आयोजित मोरारी बापू की रामकथा में प्रत्येक दिन भक्तों की भीड़ उमड़ती जा रही है. इन तमाम भक्तों के लिए कथा आयोजन समिति के द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी है. कथा के दौरान मोरारी बापू अपने भक्तों से प्रतिदिन अपील कर रहे हैं कि कथा स्थल पर […]
बेगूसराय . मिथिला धाम, बछवाड़ा, भरौल में आयोजित मोरारी बापू की रामकथा में प्रत्येक दिन भक्तों की भीड़ उमड़ती जा रही है. इन तमाम भक्तों के लिए कथा आयोजन समिति के द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी है. कथा के दौरान मोरारी बापू अपने भक्तों से प्रतिदिन अपील कर रहे हैं कि कथा स्थल पर पहुंचनेवाले भक्त बिना महाप्रसाद के नहीं लौंटे. इसी का नतीजा है कि कथा समाप्ति के बाद भक्तों की भीड़ महाप्रसाद के लिए बने पंडाल में उमड़ पड़ती है. महाप्रसाद वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की टीम पंडाल में तैनात है. प्रत्येक दिन 30 से 40 हजार भक्त महाप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. आयोजन समिति के द्वारा भक्तों के लिए अलग-अलग दिन अलग-अलग महाप्रसाद की व्यवस्था की जाती है. इसे सुन कर बापू काफी प्रसन्न होते हैं. इस कड़ाके की गरमी व धूप में विशाल पंडाल में भक्तों का उत्साह चरम पर है.