कूर्की-जब्ती करने पहुंची पुलिस बैरंग लौटी
मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा दुखुटी निवासी निलेश कुमार उर्फ अक्षय भारती की गोली मार कर हत्या करने के आरोपित के घर पुलिस कुर्की-जब्ती करने पहुंची थी. कांड संख्या 181/2014 के नामजद आरोपित सिहमा निवासी रंजीत कुमार उर्फ रंजीत डान के घर की कुर्की-जब्ती एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को मटिहानी के […]
मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा दुखुटी निवासी निलेश कुमार उर्फ अक्षय भारती की गोली मार कर हत्या करने के आरोपित के घर पुलिस कुर्की-जब्ती करने पहुंची थी. कांड संख्या 181/2014 के नामजद आरोपित सिहमा निवासी रंजीत कुमार उर्फ रंजीत डान के घर की कुर्की-जब्ती एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को मटिहानी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस करने पहुंची थी, लेकिन परिजनों के विरोध करने पर बिना कुर्की किये ही पुलिस बैरंग लौट गयी.